द फॉलोअप डेस्क
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें बाबूलाल ने लिखा है, “झारखंड में सवाल पूछना मना है। सवाल कैसा भी हो, सवाल का उद्देश्य कैसा भी हो। हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार- झारखंड में शासन और प्रशासन से सवाल पूछने की सख्त पाबंदी है। इसके बाद भी अगर आपने हिम्मत करके हिम्मतवाली सरकार से सवाल पूछने की जुर्रत भी की, तो तैयार हो जाइए पुलिस की लाठी खाने को, तैयार हो जाइए अपनी हड्डियां तुड़वाने को।”
झारखंड में सवाल पूछना मना है...
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 18, 2024
सवाल कैसा भी हो, सवाल का उद्देश्य कैसा भी हो,
हेमंत सोरेन जी के निर्देशानुसार-
झारखंड में शासन और प्रशासन से सवाल पूछने की सख्त पाबंदी है, इसके बाद भी अगर आपने हिम्मत करके हिम्मतवाली सरकार से सवाल पूछने की जुर्रत भी की, तो तैयार हो जाइए पुलिस की… pic.twitter.com/c2FiSfycHL
पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि झारखंड में, जो कोई सवाल पूछता है उसे हिम्मतवाली सरकार में 6 लाठी मारी जाती है। पहली- उसके दुस्साहस के लिए, दूसरी- अधिकार मांगने के लिए, तीसरी- सवाल पूछने के लिए, चौथी- सड़क पर उतरने के लिए, पांचवीं- झूठ का हिसाब मांगने के लिए और छठवीं- राजा के द्वारा बोले गए झूठ को, सच न मानने के लिए। लेकिन अब और नहीं,जनता 20 तारीख को, 13 तारीख की तरह ही वोट रूपी लाठी से आपको चित्त करेगी।